नवादा:अब वीर सैनिकों और भाइयों के नाम बहनें भेजेंगी राखी,डाकघर में बना रक्षा बंधन सेल्फी प्वाइंट…जरूर देखें..
नवादा से विकास कुमार की रिपोर्ट
नवादा के प्रधान डाकघर नवादा में बहनों के लिए रक्षा बंधन सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। डाकघर से भाइयों एवं देश की सेनाओं को राखी भेजने एवं अपनी सेल्फी लेने का एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।जहां डाकघर और इसकी सेवाएँ अब लोगों की आवश्यकताओं का प्रमुख अंग बन गया है। भारतीय डाक केंद्र सरकार का एक अकेला इकाई है,जो देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जन-समूह की भावनाओं को स्पर्श करता है और अपनी विभिन्न सेवाएँ सुचारू रूप से लोगों तक पहुँचाता है। आम जनता के विभिन्न दिनचर्या को प्रभावित करते हुए डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। डाकघर लोगों की आवश्यकतओं को पुरा करने के लिए हर समय तत्पर रहता है। इस कोरोना महामारी में भी सावन माह के प्रसिद्ध भाई-बहन के त्योहार “रक्षाबन्धन” पर बिहार परिमंडल द्वारा “वाटरप्रूफ राखी लिफाफा” उपलब्ध कराया जा रहा है। घर बैठे बहन अपने प्यारे भाई को इस अवसर पर राखी भेज सकती हैं। हमारा डाक विभाग अपने सभी पोस्टमैन के माध्यम से बहनों के इस प्यार भरे बंधन को उनके भाई तक पहुचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर विशेष बैग, प्रेषण की विशेष व्यवस्था का प्रबंधन कर इनके माध्यम से देर रात तक तथा अवकाश के दिनों में भी राखी वितरण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जा रहा है l इसके साथ-ही सभी तरह के पार्सल की भी डिलीवरी देर रात तक की जाएगी। जगह -जगह पर राखी स्टॉल लगाकर “वाटरप्रूफ राखी लिफाफा” की सुविधा लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है। नवादा जिले के सभी डाकघरों में वीर-सैनिकों को भेंट स्वरुप विशेष “पत्र-पेटी” का प्रबंधन किया गया है। जिसके माध्यम से हमारे वीर-सैनिकों को राखी उनके कार्य स्थल अर्थात बॉर्डर, किसी भी बटालियन या कैंप तक पहुचाया जाएगा।