मुंगेर:मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक,इन चीज़ों पर रहेगी पाबंदी…यहां देखें पूरी खबर
मुंगेर से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर संग्रामपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी कोवीड के संक्रमण को देखते हुए किसी भी तरह का जुलूस नहीं निकलेगा। बैठक में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने शांति समिति के सदस्यों से सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी पर्व त्यौहार के अवसर पर किसी भी तरह का कोई जुलूस नहीं निकलेगा। मोहर्रम के अवसर पर ताजिया कमेटी के सदस्यों से ताजिया नही निकालने की अपील की गई। ताजिया सेे संबंधित जिला प्रशासन के निर्देशों से शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया तथा उसका अनुपालन करने की अपील की गई। इस अवसर पर सीओ स्नेहा ने बताई की सबसे जरूरी है कोविड-19 का ख्याल रखना अधिक भी नहीं लगाना है covid-19 ख्याल रखते हुए मोहर्रम पर्व किया जाए

- Sponsored -
उपस्थित ।