मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक परिसर से सटे शिक्षक के घर में लाखों से अधिक की चोरी का मामला सामने आया है।जानकारीनुसार शिक्षक कृष्णकांत झा के घर में उनकी मां की तबीयत खराब होने के कारण मां रात्रि में अपनी बेटी के घर संग्रामपुर मोड़ चली गई, ठीक उसी बीच रात्रि में चोरों को मौका मिलते ही उनके घर पर लाखों से अधिक संपत्तियों की चोरी कर हाथ साफ कर लिया।वहीं शिक्षक कृष्णकांत झा ने बताया कि मेरी मां की तबीयत खराब हो जाने के कारण मेरी बहन मां को लेकर अपने घर चली गई थी ठीक उसी रात में चोर ने छत पर चढ़कर गेट का ताला तोड़ अंदर घर में घुस आया ,जहां लगभग 3 लाख का जेवर एवं 70 हजार का कैश लेकर फरार हो गए, वही इस संदर्भ में संग्रामपुर थाने में आवेदन देकर पीड़ित द्वारा अपना सामान वापस लाने की मांग किया गया है, वहीं थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन करके उचित कार्रवाई की जाएगी,वहीं इस चोरी की वारदात के बाद पुलिस भी लगातार मामले की छानबीन में जुटी हुई है।।