जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के चांय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महादेव रजक को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी व रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि महादेव रजक ने बताया कि बीते गुरुवार को रात्रि करीब 8 बजे जब वह घर में थे तभी अचानक महेंद्र यादव,गोपाल यादव,भोला साव,दयानन्द साव,कृष्णनंदन सिंह,फरीद अंसारी अचानक घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए इतना ही नहीं जाति सूचक शब्द से भी अपमानित किया।वहीं जब मुखिया प्रतिनिधि ने इसका विरोध किया तो ये सभी लोग जान से मारने की धमकी देने लगे और प्रति माह 60हजार रूपए रंगदारी के नाम पर मांगने लगे।वहीं विरोध करने पर दबंगों ने झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगे।इधर पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से घटना की जानकारी जमुई व झाझा पुलिस को देकर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।