मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,आवासीय विद्यालय से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद…बड़ी खबर
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
नीतीश सरकार जहाँ शराब बंदी को लेकर वाह-वाही बटोर रही है तो वहीं बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस ने एक आवसीय स्कूल से भारी मात्रा में लाखों की विदेशी शराब बरामद की है इस पूरे मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही 2 पिकअप वाहनों के साथ उसके चालक को भी गिरफ्त में लिया है पुलिस का कहना है कि स्कूल की आड़ में यहां से शराब सप्लाई का धंधा चल रहा था जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 361 शराब के कार्टून को जप्त किया है आज मोतिहारी पुलिस इस रैकेट का भंडाफोड़ करके बड़ी सफलता हासिल की है यह स्कूल जिला मुख्यालय से सटे बंजरिया थाने से करीब 500 किलोमीटर दूरी पर एनएच के समीप है जहां एक गोदाम में लाखों की शराब रखी गई थी शराब के साथ साथ पुलिस ने दो कारोबारियों को और पिकअप वाहन को भी गिरफ्तार किया है हैरान करने वाली बात यह है कि यह शराब एक आवासीय स्कूल से बरामद किया गया है नीतीश सरकार के लिए यह शर्म की बात है कि जिस स्कूल में बच्चों का भविष्य बनाया जाता है उसकी आड़ में शराब का गैरकानूनी धंधा चल रहा है अनुमान लगाया जा रहा है कि 361 शराब के कार्टूनों की कीमत लाखों में जाएगी इस मामले का संज्ञान लेते हुए मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा ने इस मामले इस पुष्टि करते हुए बताया कि यह धंधा गैर कानूनी रूप से चल रहा था और सूचना के आधार पर मोतिहारी डीएसपी और बंजरिया थाने ने मिलकर इस जगह पर छापा मारा और इस रैकेट का पर्दाफाश किया पुलिस ने मामले को प्राथमिकता देते हुए केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही में लग गई है बिहार के नीतीश सरकार कितने ही दावे क्यों न कर लें इस शराबबंदी को लेकर पर कहीं ना कहीं छुप छुपा कर सरकार से बचकर आज भी बिहार में शराब का धंधा भारी मात्रा में चल रहा है एक बार फिर बिहार सरकार के दावों की पोल खुल गई है।