मोतिहारी पुलिस ने अपराधिक गैंग का किया भंडाफोड़,मिली बड़ी सफलता….
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना अंतर्गत राजा बाजार एवं बैंक रोड की तरफ आए हुए अपराधिक लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को सूचना प्राप्त होते ही और अविलंब एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनियोजित तरीके से गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि छापेमारी के दौरान कटिहार जिले से आए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है वहीं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी हम लोगों के द्वारा मोतिहारी, बेतिया ,हाजीपुर ,मुजफ्फरपुर के अलावे बिहार के कई जिलों में पैसा लूट एवं छीनतई की घटना को अंजाम दिया गया था और हम लोग के द्वारा बैंक में घुसकर कैश काउंटर पर मोटी रकम निकालने वाले लोगों पर भी नजर रखने का काम किया जाता था और रास्ते में छीनतयी कर पैसे भी लेकर फरार होने की बात बताई गई ।बता दें कि गुप्त सूचना पर मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और इस मामले में कुल 3 अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है गिरफ्तार होने वाले तीनों अपराधी कटिहार के निवासी हैं ।जिनसे देसी कट्टा, गोली व पल्सर मोटरसाइकिल के साथ फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। इस छापेमारी में नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय ,छतौनी थाना अध्यक्ष नित्यानंद चौहान, तकनीकी शाखा के मनीष कुमार, पिपराकोठी थाना अध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे सहित मुन्ना कुमार ,कुमार चिरंजीवी, नित्यानंद दुबे सहित तकनीकी शाखा के कई लोग व पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।।