मोतिहारी:बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की साजिश के तहत हत्या,इन लोगों पर है हत्या आरोप….यहां देखें
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी के सुगवली थाना क्षेत्र के मेहवा गांव में बीमारी से ग्रसित गुरुदेव सहनी की मौत के बाद साजिश के तहत बेटी ने निर्दोषों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है ,वहीं पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को आनन-फानन में पकड़ कर जेल भी भेज दिया गया। हालांकि उक्त घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है,आपको बता दें कि मृतक गुरुदेव सहनी घटना के दिन अपनी विवाहिता पुत्री के साथ सरकारी राशन दुकानदार श्याम देव सहनी के यहां से सुबह राशन लेकर आ रहा था इसी बीच रास्ते में अचानक उसकी तबियत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई जिसके बाद शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी वही उसकी पुत्री ने रो-रोकर मौत का कारण भी बताया और लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया। बताया जा रहा है कि मृतक की पुत्री ने अपनी मां रीता देवी और मुकुरधूम सहनी सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या करने का मामला थाने में दर्ज कराया है। जहां पुलिस ने रीता देवी और मुकुरधुम सहनी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है ,वही निर्दोषों के जेल भेजे जाने के बाद जहां लाल चुन्नी देवी ने घटना का समर्थन किया तो वही सरकारी राशन दुकानदार से लेकर स्थानीय लोगों द्वारा मामले को झूठा बताया जा रहा था। हालांकि अब तक इस मामले में पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिरकार इस मौत का कारण क्या है वही पुलिस लगातार इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।।