Nation News Live
आपकी आवाज़, आपके साथ

मोतिहारी:नगर निगम कर्मी की डंपिंग यार्ड में दबकर मौत,लोगों ने जमकर काटा बवाल…

मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मोतिहारी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहाँ नगर निगम क्षेत्र से कचरा लेकर डंपिंग करने गए चालक कि डंपिंग यार्ड में ही दबकर मौत हो गई ।
ट्रक चालक मोहम्मद इसराइल ट्रक पर कचरा लेकर शहर से सटे जमला में कचरा डंपिंग करने गए और वहाँ जाकर ट्रक का हाइड्रोलिक उठा कर कचरा गिरा रहे थे तभी डांपिंग यार्ड का पिलड़ ट्रक पर गिर गया जिससे मौके पर ही दबकर चालक मोहम्मद इसराइल की मौत हो गई ।
वही घटना से आक्रोशित परिजनों ने निगम व उसके कार्यपालक पदाधिकारी से नाराज होकर शहर के गांधी चौक पर शव को रख कर जमकर बवाल काटा । लोगो ने सड़क जाम कर आगजनी किया और पूरी तरह से शहर के आवागमन को जाम कर दिया ।मौके पर पहुचे प्रशासन व अधिकारियों ने काफी मसक्कत किया पर जब निदान नहीं निकला तो अंततः सदर एसडीओ , सदर डीएसपी , नगर निगम के पार्षदों के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों से बैठ कर मांग पत्र लिया गया। जिसमें 10 लाख मुआवजे , आश्रितों को नौकरी व् डांपिंग यार्ड बनाने में जो अनियमितता हुई है उसकी जांच की मांग की गई । हालाकि कौतूहल का विषय ये है कि जिस विभाग के कर्मी की मौत हुई उस नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी इस बात से नदारद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -