मोतिहारी:पूर्व विधायक ने मोहर्रम में दिखाया करतब,सौहार्दपूर्ण रूप से मना पर्व…यहां देखें
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मुश्लिम समुदाय द्वारा आज पूरे बिहार में मुहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा है जगह जगह लोग तज्या लेकर निकले । इसी कड़ी में मोतिहारीं के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने अपने क्षेत्र में पहुच लोगो के बीच जमकर करतब दिखया । जरा तस्वीर आप भी देखिये कि किस प्रकार सैकड़ो लोग हाथ में लाठी लेकर तज्या निकाले हैं और उसी भीड़ के बीच पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने लाठी भाज कर लोगो का जमकर उत्साह बढ़ाया । इस कार्यक्रम का आयोजन तुरकौलिया में हुआ जहाँ पूर्व विधायक के इस करतब को देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी । वही पूर्व विधायक ने लोगो को नसीहत दिया की लोग आपसी सौहार्द के साथ अपने त्यौहार को मनाए।