मोतिहारी:तटबंध कटाव से घरों में मडराया जलसमाधि का खतरा,अंचलाधिकारी ने की पहल…
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
पूर्वी चंपारण के चकिया में लगातार हो रही बारिश और नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण गंडक नदी के जलस्तर मे अचानक वृद्धि देखी जारही है।जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र के नरहर पकड़ी तटबंध पर हो रहे कटाव से तटबंध पर बसे दर्जनों घरों पर खतरा मंडराने लगा है।इन सब के बीच क्षेत्र मे रूक रूक कर हो रही भी परेशानी का कारण बनी.हुईं है। गंडक नदी के जलस्तर मे तेजी से वृद्धि होने लगी।जिससे तटबंध पर बने लगभग चालीस से पचास घर कटाव के कारण जलसमाधि के मुहाने पर पहुंच गए।मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव खूद देखरख मे तटबंध मरम्मती का कार्य कराते दिखे। अंचलाधिकारी द्वारा मौके पर ही तीन नौकाएं मुहैया कराने की बात कही।अंचलाधिकारी हेमंत कुमार झा ने बताया कि कटाव से विस्थापित हुए लोगों के रहने खाने सहित हर जरूरतों को शीघ पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।कटावस्थल पर पहुंची जलसंसाधन विभाग की टीम मौके पर लगातार नजर रखे हुए है।कटाव हुई जगहों को रेत से भरी बोरियों आदि से भरा जा रहा है।