मोतिहारी:भारी बारिश से शहर बना टापू,अस्पताल बना झील, नगर निगम की खुली पोल..
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां पूरा मोतिहारि शहर टापू में तब्दील हो गयी है वही शहर के लगभग सभी गालियां व मोहल्ले झील में तब्दील हो गयी है ।जी हां अगर आपको झील वाली शहर घूमने का शौक हो या फिर शहर में नाव की सवारी करनी हो तो आइए मोतिहारि यहां आपको वो सब कुछ दिखेगा जो आप फिल्मों में देखते है मसलन टापू ही टापू ,शहर में झील,ओर चारो ओर पानी ही पानी।नगर निगम की पोल खोलती ये तस्वीरें चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि उसकी कर्तव्यहीनता व लापरवाही के कारण आज पूरा शहर टापू में तब्दील हो चुका है,शहर के अधिकतर गली मोहल्ले यहां तक कि मुख्य सड़क सभी के सभी पानी से लबालब होकर झील में तब्दील हो चुकी है ,सबसे शर्मनाक ये है कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल यानी जिस अस्पताल पर पूरे जिले की स्वास्थ्य ब्यवस्था निर्भर है वहां भी दो से तीन फीट पानी बह रहा है,जहां इलाज करवाने वाले मरीज व उनके परिजन हलकान तो है ही साथ मे वहां के डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ भी परेशान है।जिस अस्पताल में दो से तीन फीट पानी बह रहा है जहां के कोने कोने में पानी का बसेरा हो जहां एक बरसात के पानी से जल साम्राज्य कायम हो जाता हो वहां आकर लोगो का इलाज कैसे होगा ये सोचने वाली बात है ।तस्वीरें देखिये ये मोतिहारि सदर अस्पताल की जीती जागती तस्वीर है,तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे ये अस्पताल झील में तब्दील है,कैसे यहां के मरीज घुटने भर पानी मे चलने को मजबूर है व कैसे इस अस्पताल में लोग मजबूरन अपना इलाज करवाने आने को बिवास है और ये जो प्रसाशन है वो चिर निद्रा में सोई है जैसे उसकी कोई जिम्मेवारी ही नही ।
वहीं दूसरी तस्वीर मोतिहारि के बीचोबीच स्थित मठिया धर्मसमाज मुख्य सड़क की है ,,देखिये कैसे ये सड़क तालाब में तब्दील हो चुका है।इस मुख्य सड़क पर कैसे लोगो का चलना दूभर हो रहा है ।तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे नगर निगम की लापरवाही से यहां तीन से चार फीट पानी बह रहा है व बगल के बन्द पड़ा नाला जानलेवा बना हुआ है । इस मुख्य सड़क का आलम ये है कि इस सड़क पर वैसे लोग ही सफर करने को मजबूर है जिनका घर इसके बीचोबीच स्थित है अन्यथा यहां के लोग दो से तीन किलोमीटर अलग से रूट बदलकर चलने को मजबूर है।।