मोतिहारी:पत्रकार हत्याकांड का बड़ा खुलासा,ये लोग निकले हत्यारे…बड़ी खबर
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी में पत्रकार हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपित पत्रकारों को हिरासत में ले लिया है ।आपको बता दें कि 3 दिनों से लापता पत्रकार मनीष का शव मठलोहियार गद्दी टोला से पुलिस ने बरामद किया है, जहां हत्या के बाद अपराधियों ने शव को पानी में फेंक दिया था ।वही ग्रामीणों ने जूता देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद शनिवार से लापता पत्रकार की हत्या की सूचना सुनकर पुलिस दलबल के साथ उक्त घटना स्थल पर पहुंची और पत्रकार मनीष के दो साथियों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि मनीष के पिता संजय सिंह के आवेदन पर पकड़े गए दो अन्य साथियों के अलावे लगभग एक दर्जन लोगों के इस हत्याकांड में शामिल होने की बात बताई जा रही है ।वही मनीष की हत्या की खबर सुनकर पत्रकारों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि मृतक युवक टीवी चैनल के अनुमंडल स्तरीय पत्रकार थे जिनकी हत्या के बाद इलाके में सनसनी का माहौल फैल गया है।