बेतिया:नदी में डूबने से मां बेटी की मौत,परिजनों ने मचा कोहराम…यहां देखें
बेतिया से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 डमका टोला में रविवार शाम खेत घुमने गए एक परिवार के दो लोगों की मौत खेत घुमने के क्रम में पैर फिसलने से नदी में डूबने से हो गई है।एक ही परिवार के दो लोग जिसमें 35 वर्षीय मां एवं 12 वर्षीय बेटी की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतक की पहचान डमका निवासी शेख अली इमाम की पुत्री बेबी खातून एवं नतीनी साजीया खातून के रूप में हुई है। देर शाम तक ग्रामीणों के अथक प्रयास से नदी से मां की शव को बरामद किया गया है। लेकिन बेटी की शव को निकालने में ग्रामीण असफल रहे। परिजनों ने बताया कि मृतक बेबी खातून की शादी शेखधुरवा निवासी मोहम्मद मेराज से हुई थी। अपने मायके शिवराजपुर बुढ़े मां बाप एवं रिश्तेदारों से मिलने आई थी। परिजनों ने बताया कि खेत घुमने के लिए पति एवं पुत्री के साथ बगल के नदी के किनारे वाले खेतो में गई थी।खेत घुमने के क्रम में पुत्री का पैर फिसल गया।जिसे बचाने के क्रम में मां भी डूब गई और दोनों की मौत हो गई।खबर पर शव को निकालने गए ग्रामीणों ने देर शाम तक घंटो प्रयास के बाद मां के शव को निकाला जबकि दुसरा शव को निकालने में ग्रामीण असफल रहे।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को देकर एनडीआरएफ की टीम की मांग की है। अंचलाधिकारी भास्कर ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को सुचना दे दी गई है।