ढाई हज़ार से अधिक लीटर शराब की खेप बरामद,कैमूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता….बड़ी खबर
कैमूर से बिट्टू सिंह की रिपोर्ट
कैमूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एंटी टास्क फोर्स एवं मोहनिया पुलिस ने अहले सुबह टोल प्लाजा के समीप एनएच 2 पर ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चालक सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार चालक विजेंद्र गोस्वामी आगरा जिला के थाना चौकी अंतर्गत पमरौली, कटारा गांव का निवासी बताया जा रहा है,तो वही सह चालक मोफीदुल इस्लाम पश्चिम बंगाल के जिला जगदीशपुर गांव माकोरतोला का निवासी बताया जा रहा है।

- Sponsored -
दरअसल आपको बताते चलें कि ट्रक के अंदर 234 पेटी अलग अलग ब्रांड जैसे इंपिरियल ब्लू, रॉयल स्टेज, रॉयल चैलेंजर्स, मैगडोल ब्रांड की अंग्रेजी शराब छिपाकर ऊपर से बोरे में मिट्टी भरकर ट्रक को हरियाणा के रोहतक से पटना ले जाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक शराब की कुल मात्रा दो हजार अट्ठासी लीटर आंकी गई है। पुलिस ने शराब को बरामद कर ट्रक को जप्त कर लिया है जबकि चालक एवं सह चालक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
इस संबंध में मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि समेकित चेक पोस्ट के पास तीन शिफ्ट में पुलिस बल की तैनाती की गई है इसी क्रम में एक डीसीएम ट्रक को रोका गया। वाहन जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है वहीं इस मामले में चालक एवं सह चालक को गिरफ्तार किया गया पुलिस आगे की कार्रवाई हुई है।