Crime:जमुई में हैवानियत की हदें पार,मासूम बनी हवश का शिकार…..
जमुई से संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट
जमुई के खैरा थानाक्षेत्र के गढ़ी देवलटांड़ में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें निकल कर आई है।आपको बता दें कि 4 मनचले एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र करीब 13 साल बतायी जा रही है,के साथ कुछ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।जानकारी देते हुए पीड़िता के मामा ने बताया कि हमारी भांजी हर रोज की तरह घर से निकल कर ट्यूशन के लिए जा रही थी और वह अपने कोचिंग सेंटर से करीब 11:00 बजे अपने घर की ओर लौट रही थी कि तभि अचानक रास्ते में ही उसे 4 मनचलों द्वारा जबरन पकड़कर गढ़ी डैम के पास किसी सुनसान जगह पर ले जाया गया और नाबालिक के साथ एक-एक कर चारों मनचलों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आपको बता दें कि एक और जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर काफी सशक्त है तो वहीं दूसरी ओर इस तरह की तस्वीरे बेटियों की सुरक्षा पर बड़े सवालिया निशान खड़े कर रहा है।जिसे देख ग्रामीणों में काफी दहशत और भय का माहौल बन गया है।सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंच जमुई SDPO डॉ० राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल तीन आरोपी जिसका नाम धारो चौधरी बताया जा रहा है उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है बाकी के 2 लोगों की पूछ ताछ की जा रही है।और इस मामले में जो भी दोषी होंगे सभी पर करवाई होगी और सभी बिंदुओं पर उचित कार्यवाई एवं छानबीन की जा रही है।