नवादा में राखियों से सज गया बाज़ार,त्योहार को लेकर दिखी चहल-पहल…जरूर देखें
नवादा से विकास कुमार की रिपोर्ट
रक्षाबंधन को लेकर देश भर में लोगों का हर्ष शीर्ष पर है,बता दें कि भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन को लेकर आज नवादा बाजार दिनों भर गुलजार रहा। पूरा बाजार रंग बिरंगी राखियों से सजी है। राखियों से लेकर मिठाई और उपहार की दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी है। रक्षाबंधन को लेकर बहने काफी उत्साहित दिख रही है। बाजार में पांच रुपये से लेकर हजार रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं। बहनें अपने छोटी भाइयों के लिए डोरेमोन, टॉम एंड जेरी, छोटा भीम, स्पाइडरमैन एवं सुपरमैन जैसी कार्टून व टॉय की राखियां खूब खरीद रही हैं। राखियों में सबसे ज्यादा बच्चों के लिए काफी वैराएटी में बाजार में राखियां उपलब्ध हैं, जबकि बड़ों के लिए स्टोन राखी, क्रिस्टल राखी एवं चंदन सैंटेड राखी राखी 100 से 500 रुपये तक मिल रही हैं। भाई-भाभी राखी 50 से 250 रुपये तक मिल रही है।