कुख्यात अपराधी धर्मा पासवान सहित कई अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे,थानाध्यक्ष ने बड़ी साजिश को किया नाकाम..
Nation News Desk
जमुई से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है,जहां जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी धर्मा पासवान व उसके तीन अन्य साथियों को कई हथियार के साथ गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि जमुई पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी धर्मा पासवान अपने साथियों के साथ पंचायत चुनाव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित हुआ है वहीं जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर एक टीम झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में गठित की गई जिसके बाद एक बड़ी सफलता के तहत जमुई पुलिस ने सशस्त्र बल,एसपी सेल तथा सीआईएटी की टीम ने बड़ी कार्यवाही के तहत इन अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा।।बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों में धर्मा पासवान,रोहित गोस्वामी,सोनू कुमार पासवान और अमित पासवान शामिल हैं।वहीं इन अपराधियों से पुलिस को कई देसी पिस्टल,जिंदा गोली,रायफल व मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं।झाझा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।।इस मौके पर झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण के साथ एएसआई दिलीप चौधरी, एसआई कुमारी नेहा सहित कई पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ मौजूद रहे।।