खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत के रोहियामा मे वज्रपात गिरने से 17 वर्षीय गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया।वहीं वज्रपात में घायल युवक की पहचान डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव के श्याम सुंदर पासवान के 17 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक अपने गांव से पश्चिम पनशलवा बहियार में अपने मवेशी के लिए चारा लाने के लिए गया था।
इसी दौरान बज्रपात के चपेट में आ जाने से उक्त युवक गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं परिजनों के द्वारा आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाया गया जहां घायल का इलाज चल रहा है।

- Sponsored -
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट