शनिवार की देर शाम अचानक माप – तौल विभाग के अधिकारियों ने झाझा के बस स्टैंड के कई दुकानों में छापेमारी की इस दौरान कई दुकानदारों पर गाज भी गिरी है।दरसअल जिन दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं पाया गया उन दुकानदारों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस भी जारी कर दिया गया है।इस छापेमारी से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया और वैसे दुकानदार जो बगैर लाइसेंस धारी थे उनके बीच अफरा तफरी मच गई।इस छापेमारी में विभाग के प्रमंडलीय पदाधिकारी प्रभाकर कुमार,जमुई माप तौल इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवम उनकी पूरी टीम मौजूद थी।वहीं इस दौरान बिहार खुदरा विक्रेता संघ के मंत्री दयाशंकर बरनवाल ने झाझा के सभी छोटे बड़े व्यापारियों से निवेदन किया कि आप यथा शीघ्र माप तौल लाइसेंस संघ या जमुई जाकर बनवाना सुनिश्चित करें अन्यथा कानूनी प्रक्रिया के तहत आप पर कार्यवाही की जा सकती हैं।