मसौढ़ी:प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो प्रेमी ने युवक को उतारा मौत के घाट..ये है मामला
मसौढ़ी से राजा कुमार की रिपोर्ट
मसौढ़ी में 15 दिन पहले हुई युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी मृतक के साले की पत्नी के साथ आरोपी का प्रेम संबंध था। आरोपी दीपू भगवानपुर का रहने वाला था वह एक युवती से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन उसकी शादी मृतक के साले से हो गई इसके लिए वह मृतक बबलू कुमार को ही जिम्मेवार मानता था इस बात पर उसने बबलू की हत्या करने की साजिश रच डाली। 31 जुलाई की शाम को वह और दो अन्य दोस्त रविंदर और सियाराम के साथ देवरिया रोड पहुंचा और पिट पितमास से सब्जी खरीद कर घर लौट रहे बबलू को गोली मारकर हत्या कर दी। मसौढ़ी डीएसपी सोनू कुमार राय ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है आरोपी की शादी उसकी प्रेमिका से नहीं हो पाई थी इस कारण उसने बबलू की हत्या कर दी थी सभी आरोपियों ने अपराध कुबूल किया है जिसके पास से एक देसी कट्टा,कारतूस,बाइक और 6 मोबाईल बरामद हुए हैं सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया।