अरवल में शराब तस्करों पर गिरी गाज,पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही…यहां देखें
अरवल से तबरेज अंसारी की रिपोर्ट
अरवल जिला के परासी थाना के पुलिस द्वारा बुधवार को रात्रि मे छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग जगह से तीन बाइक 135 लीटर देसी महुआ शराब के साथ चार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। परासी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कामता गांव के रास्ते सोन टतीय क्षेत्र से शराब का खेप ले जाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस की टीम छापेमारी अभियान के तहत शराब कारोबारी पर नजर बनाए हुए था तभी कामता मठिया रोड से बाइक पर शराब लेकर शराब कारोबारी जैसे ही परासी चांदा रोड पहुंची परासी पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा जिसके पास से 40 लीटर देसी महुआ शराब और एक बाइक को जप्त कर शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया, शराब कारोबारी कमता मठिया निवासी सखीचंद चौधरी के पुत्र संजय चौधरी वही दूसरा दिलीप कुमार पिता सुखदेव चौधरी ग्राम अमियावर नासरीगंज रोहतास का रहने वाला है जो काफी दिनों से शराब कारोबार मे संलिप्त है। वहीं पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को थाना लाने के दौरान ही स्थानीय चौकीदार उपेंद्र कुमार ने बताया कि 2 बाइक के साथ फिर शराब कारोबारी आ रहे हैं।तभी करवाई करते हुए कामता गांव से कामता निरंजनपुर मोड के पास से ही दो मोटरसाइकिल एवं 95 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ के दौरान शराब कारोबारी ने बताया कि शराब लेकर मेहंदिया की तरफ जा रहे थे शराब कारोबारी मेहंदिया थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव निवासी स्वर्गीय रामबली राम का पुत्र संजय राम एवं कुर्था थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी अर्जुन राम के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार कर मधय निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।