जमुई में मिला 10 लाख की कीमत वाला तेंदुआ का खाल
जमुई के लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के जंगली इलाके में मिला तेंदुए का खाल,जांच में जुटी वन विभाग और पुलिस
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जमुई मुंगेर सीमावर्ती जंगली इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेंदुए की खाल को बरामद किया है।खाल की कीमत करीब 10 लाख बताई जा रही है।दरअसल जैसे ही पुलिस को सूचना मिली लक्ष्मीपुर पुलिस खाल की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल को रोका तभी दो बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर एक बोरी को फेंक कर भाग निकले।पुलिस ने बोरी खोलकर देखा तो उसमें तेंदुए की खाल पाई गई।इधर खाल को जप्त कर वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खाल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि करीब 2 महीने पहले ही तस्करों द्वारा जंगली इलाके में तेंदुए को मारकर उसका खाल छुपा कर रखा गया था।