बिहार खुदरा विक्रेता संघ का वार्षिक चुनाव सह वनभोज़ की तैयारियां अब अंतिम पायदान पर पहुंच गई है।संघ के पदाधिकारी और सदस्य पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं।दरसअल प्रति वर्ष होने वाले वार्षिक चुनाव सह वनभोज़ की तिथि 16 जनवरी से बढ़ाकर 6 फरवरी कर दी गई थी और इस दिन का सभी व्यापारी बड़े ही उत्सुकता से इंतजार भी कर रहे थे।जानकारी देते हुए संघ के सचिव दयाशंकर बरनवाल ने बताया कि ये तिथि एक ऐसी तिथि होती है जहां लगभग 350 व्यापारी एक ही जगह एकत्रित होकर अपने संघ के पदाधिकारियों का चयन कर एक वर्ष के लिए उन्हें बहुमत देकर चयनित करते है।वहीं उन्होंने कहा कि आगामी 6 फरवरी को वार्षिक चुनाव सह वन भोज झाझा के प्रकृति की गोद में बसे हुए यक्षराज स्थान में आयोजित किया गया है।जहां प्रातः10:30 बजे से 12:30 बजे तक सभी व्यापारी मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे इसके बाद 3 बजे से वनभोज़ और संध्या 4 बजे चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।बता दें कि कुल 33 लोगों ने चुनाव का प्रपत्र भरा है और इसमें से 23 लोग चयनित किए जाएंगे और अतिरिक्त दो सीटें(रजला)सुरक्षित है।।बता दें कि ये कार्यक्रम पूर्णतः कोरोना प्रोटोकॉल और सरकारी गाइडलाइन के तहत किया जाना है।