जमुई:झाझा में मेमू पैसेंजर ट्रेन के अनवरत परिचालन को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन…पूरी खबर देखें
Nation news desk
जमुई में झाझा-आसनसोल-झाझा मेमू पैसंजर एवं आसनसोल झाझा बैधनाथधाम मेमू पैसेजर को रद्व किये जाने की खबर पर जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव की अगुवाई मे दर्जनो स्थानीय लोगो ने झाझा रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया और दोनो गाड़ियो का परिचालन सुचारू रूप से चलाने की मांग की।संयोजक ने बताया कि दोनो मेमू पैसेंजर गाड़ी क्षेत्रवासियो के लिये लाईफलाईन गाड़ी है।जिससे झाझा से जसीडीह रेलमार्ग पर छोटे छोटे हाॅल्ट पर से लोग उक्त गाड़ी से सफर करते है लेकिन बोर्ड के द्वारा जो निर्णय लेने की खबर प्राप्त हो रही है इससे छोटे छोटे हाॅल्ट से सफर करने वाले यात्रियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ेगा।झाझा स्टेशन से सटे लोगो को अब मुख्य रूप से किराये के वाहन से झाझा मुख्य रेलवे स्टेशन आना पड़ेगा और उन्हे स्पेशल एक्सप्रेस से ही यात्रा करना पड़ेगा।जिससे लोगो को अत्यधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा।वही लोगो ने मांग किया कि दोनो गाड़ियो का परिचालन सुचारू रूप से चालू रखा जाये ताकि क्षेत्रवासियो को यात्रा करने मे किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। आपको बता दें कि मेमू पैसेंजर ट्रेन के माध्यम से व्यापारी के अलावा विद्यार्थियों को भी एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने में काफी सहूलियत मिलती है अगर ऐसे में परिचालन को बंद किया जाता है तो कहीं ना कहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है।। इन सभी चीजों को देखते हुए जन संघर्ष मोर्चा की अगुवाई में झाझा के स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया है और ट्रेन के अनवरत परिचालन को लेकर मांग की गई है। मौके पर बीके यादव,मनोज ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।