BREAKING न्यायालय की बड़ी कार्यवाही,भू अतिक्रमण किए लोगों को भेजा नोटिस,ये हैं शामिल…..
Nation News Deskझाझा प्रखंड
सूबे में इन दिनों अतिक्रमण मुक्त जमीन को लेकर सरकार और विभाग एक्शन मोड में है,ऐसे में जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के कई गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण किए गए लोगों को न्यायालय के द्वारा नोटिस भेजकर उन्हें पंद्रह दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है।जानकारी देते हुए झाझा अंचलाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि झाझा के कई लोगों को नोटिस के माध्यम से सूचना दे दी गई है कि वह 15 दिनों के अंदर अति शीघ्र अतिक्रमण किए गए भूमि को छोड़कर न्यायालय का आदेश मानना सुनिश्चित करें।परंतु फिर भी इस मामले में नोटिसधारीयों की अनदेखी देखी जा रही।और यदि वे न्यायालय का आदेश नही मानते हैं तो अतिक्रमण किए गए जमीन को विभाग प्रशासन की मदद से खाली करवाएगी।सीओ के मुताबिक झाझा के किसी निजी विद्यालय का नाम भी भू अतिक्रमण की श्रेणी में शामिल है।