एक्शन मोड में झाझा थानाध्यक्ष,सख्ती से चला वाहन चेकिंग,वाहन छोड़कर क्यों भागने लगे लोग..यहां देखें
Nation News Desk
जमुई जिले के आदर्श थाना झाझा में इन दिनों नव पदस्थापित थानाध्यक्ष राजेश शरण एक्शन मोड में है इतना ही नहीं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कानून व्यवस्था काफी सख्त नजर आ रहा है। एक और थाना अध्यक्ष शांति व्यवस्था कायम करने में लगे हैं तो दूसरी और अपराध नियंत्रण को लेकर भी उनकी पहल सार्थक नजर आ रही है। आपको बता दें कि बीते पर्व त्योहारों के बीच थानाध्यक्ष खुद पेट्रोलिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रों में निरीक्षण करते नजर आए तो वहीं वाहन चेकिंग को लेकर भी अब थानाध्यक्ष काफी सख्त नजर आ रहे हैं ।
बता दे कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई दिलीप चौधरी ने शहर के दुर्गा मंदिर चौक सहित कई अन्य चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया और लगभग 5 हज़ार से अधिक के जुर्माने लोगों से वसूल किए गए। वसूल किए गए जुर्माने में बिना हेलमेट, बगैर लाइसेंस धारी, ट्रिपल लोडिंग व 18 वर्ष से कम आयु वाले लड़कों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रही। इतना ही नहीं कई लोग प्रशासन को देखकर अपनी वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए तो ऐसे लोगों पर भी एएसआई दिलीप चौधरी ने उनकी वाहनों को जप्त कर जबरदस्त चालान काटा और उन्हें सख्त चेतावनी भी दी ।
बता दें कि थानाध्यक्ष राजेश शरण ने साफ तौर पर कहा कि बाइक से होने वाली अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ चुकी है। इसलिए लोग प्रशासन की आंख में धूल झोंकना बंद करें वरना प्रशासन भी अपने सख्त कानून व्यवस्था पर उतारू होगी। थानाध्यक्ष ने लोगों से आग्रह किया कि वे बिना हेलमेट, बगैर लाइसेंस के बाइक से यात्रा ना करें अगर ऐसे में कोई भी बाइक सवार पकड़े जाते हैं तो उनका जुर्माना निश्चित तौर पर काटा जाएगा।।