रविवार की दोपहर झाझा रेफरल अस्पताल में चिकित्सक के नदारद रहने पर लोगों ने जमकर बवाल काटा।दोपहर करीब 1:45 बजे जब एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया तो आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया,वहीं दूसरी ओर एक और महिला जिसकी हालत काफी गंभीर थी बावजूद इसके दोनो गंभीर मामलों के बाद भी चिकित्सक अपने ओपीडी से नदारद रहे।परिजनों ने चीखा चिल्लाया परंतु किसी के कान में जूं तक न रेंगी और परिजन भगवान भरोसे अपने मरीज को लेकर चिकित्सक का इंतजार करते रहे।वहीं सूचना मिलते ही उप मुख्य पार्षद संजय यादव,बिहार खुदरा विक्रेता संघ के मंत्री दयाशंकर बरनवाल,नव युवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ अस्पताल पहुंचकर प्रभारी को जमकर फटकार लगाया और 24 घंटे के अंदर लापरवाह चिकित्सक डॉ पंकज कुमार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।परिजनों का आरोप था कि करीब 2 घंटे से वे अस्पताल में चिकित्सक का इंतजार कर रहे हैं परंतु उनकी सुध लेने वाला कोई नही है।मौके पर मौजूद बिहार खुदरा विक्रेता संघ के मंत्री दयाशंकर बरनवाल ने कहा कि इस तरह की लापरवाही अस्पताल में प्रायः देखने को मिलती है जो बेहद निंदनीय है और इसे बर्दास्त नही किया जाएगा।इधर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी डॉ पंकज कुमार की थी और वे बिना बताए अपनी ड्यूटी से नदारद रहे,इसे गंभीरता से लेते हुए उनपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।