झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ीखार के समीप जंगली क्षेत्र में पेड़ से लटकी हुई एक युवक की लाश को पुलिस ने बरामद किया है। आपको बता दें कि ग्रामीण की सूचना पर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद,थानाध्यक्ष राजेश शरण,एएसआई दिलीप चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।वहीं मृतक की पहचान बोड़वा के राधानगर निवासी आनंदी यादव के 25 वर्षीय पुत्र अवेश कुमार के रूप में हुई है।वहीं एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर छानबीन कर जांच कर रही है।फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।इधर शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।