जमुई जिले के झाझा थानाक्षेत्र अंतर्गत चांय पंचायत एवं कराहरा पंचायत में सरस्वती पूजा को लेकर ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण ने की।बता दें कि झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बैठक के दौरान ये साफ कह दिया कि यदि किसी भी परिस्थिति में सरकार के नियमों का उलंघन होता है या डीजे संबंधित कोई भी सूचना यदि प्राप्त होती है तो निश्चित तौर पर समिति के सदस्यों पर इसका असर पड़ सकता है और कार्यवाही भी हो सकती है।दरसअल ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बाद सरकार किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठा ना होने को लेकर इन दिनों काफी सख्त है।
इधर झाझा का तुंबापहाड़ सदैव विवादों को लेकर प्रशासनिक घेरे में रहा है और इसे कायम करने में कुछ असामाजिक लोग हर पर्व त्योहारों में अपने नाकारात्मक मंसूबों को कामयाब करने में जुट जाते हैं और आपसी भाइचारे को विवाद का रूप देने का भरपूर प्रयास किया जाता है इं सभी चीजों को देखते हुए झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण ने स्वयं अपने पुलिस बल,अंचलाधिकारी श्री श्रीनिवास एवम बीएमपी जवानों को लेकर हॉट स्पॉट क्षेत्र तुंबापहाड पहुंच गए और दोनों समुदायों के बीच आपसी भाइचारे का रंग बिखेर दिया इतना ही नहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे को माला पहनाकर और गले लगकर एक दूसरे को हर संभव मदद देने की बात भी कही।वहीं दोनों पक्षों ने आपसी भाईचारे का संकल्प लेते हुए भविष्य में एक दूसरे का पूरक बनने का संकल्प भी लिया। बैठक में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से कराने को लेकर पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर थानाध्यक्ष ने कई महत्वपूर्ण बातें रखी।थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि किसी भी प्रकार की क्षेत्र में कहीं भी दिक्कत हो तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें।इधर अंचलाधिकारी ने भी लोगों से कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग घरों में ही पूजा पाठ करें। मौके पर पूर्व ग्रामीण बैंक प्रबंधक शैलेश कुमार,नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौर ,डॉक्टर एम एस परवाज,कराहरा मुखिया प्रतिनिधि सिद्धेश्वर मंडल,मुखिया प्रतिनिधि महादेव रजक,मोहम्मद कारीअलाउद्दीन,समाजसेवी बिंदु कश्यप सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें।