जहानाबाद:लूटपाट की फिराक में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत हुई गंभीर..यहां देखें
जहानाबाद से कुणाल किशोर की रिपोर्ट
जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के कररुआ पुल के समीप अपराधियो ने सड़क लूट के दौरान युवक को गोली मार दिया जिसके बाद युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल भर्ती कराया गया।बता दे की घटना जहानाबाद घोसी मार्ग के कररुआ पुल के समीप की है जहां रविवार की देर शाम अपराधियों द्वारा बाइक लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है जिसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गोली युवक के जांघ में लगी है घायल युवक हुलासगंज थाना क्षेत्र के भाखड़ा गांव से बाइक से जहानाबाद आ रहा था इसी दरमियान कररुआ पुल के समीप अपराधियों द्वारा लूटने का प्रयास किया गया लेकिन युवक ने बाइक नही रोका और भागने लगा। जिसके बाद अपराधियों ने युवक पर गोली चला दी, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं घटना के बाद पुलिस सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।