जमीनी विवाद का निपटारा करने को लेकर शनिवार को आदर्श थाना झाझा के परिसर में अंचलकर्मी मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया। इस मौके पर एसआई प्रमोद कुमार,थाना प्रबंधक आस्था कुमारी भी उपस्थित रहीं। जमीन से संबंधित शिकायत को लेकर कई लोगों ने अंचलकर्मी से मिलते हुए जमीन पर हो रहे समस्याओ से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की।मौके पर महापुर गांव के भारत भूषण ने गांव के ही मदन यादव,नारायण यादव,घोवी यादव पर खरीदी जमीन पर द्वितीय पक्ष के द्वारा दावा एवं जमीन में नापी नहीं कराने को लेकर आवेदन दिया।वहीं अंचलकर्मी ने बताया कि दोनों पक्ष को नोटिस निर्गत किया गया। मच्छिंद्र गांव के भोला यादव ने गांव के ही द्वितीय पक्ष महादेव यादव से जमीनी विवाद का मामला बताया है।अंचलकर्मी ने बताया कि जनता दरबार में अधिकांशतः पुराने मामलों का निष्पादन किया गया ।