जमुई:सोए अवस्था में युवक की गोली मारकर हत्या,परिजनों ने कह दी बड़ी बात..जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
NATION NEWS DESK
जमुई के झाझा बस स्टैंड में छोटी चाँदवारी मैदान के समीप लगभग 40 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई,जानकारी अनुसार जब युवक घर मे सोए अवस्था मे था तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है,मृतक की पहचान झाझा निवासी कारू पासवान के रूप में हुई,बता दें कि मृतक अब तक तीन शादी कर चुका है और उसके 7 बच्चे हैं वहीं इस घटना के बाद पुलिस घर के हर एक सदस्य से पूछताछ कर रही है।।
आश्चर्य की बात ये है कि घर में जब गोली चली उस वक्त कोई भी घर का व्यक्ति गोली चलने की आवाज़ नहीं सुना,वहीं पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद कर लिया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है इधर फॉरेंसिक लैब की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन करेगी।।वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।।