झाझा:शांति व सौहार्दपूर्ण मोहर्रम को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण..ऐसा दिखा माहौल
NATION NEWS DESK BIHAR
जमुई जिले के झाझा सहित देशभर में हसन हुसैन की याद में मनाये जाने वाला मुहरर्म पर्व प्रखंड क्षेत्र मे शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया गया।प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम गांव मे मुहरर्म पर्व मे कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन के निर्देशानुसार सभी ने अपने अपने घरो मे हसन हुसैन को याद कर नवाज अदा कर ही पर्व मनाया।बता दें कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न करे इसको लेकर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी अपने अपने नियुक्ति क्षेत्र मे सुबह से मुस्तैद दिखाई दिए।वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगो ने घरो मे ही नमाज अदा किया।वही पर्व मे शांतिपूर्ण व्यवस्था का जायजा लेने जमुई एसडीएम प्रतिमा रानी,मुख्यालय डीएसपी लालबाबु यादव भी तुंबापहाड़ और ताराकुरा गांव मे बीडीओ दीपेश कुमार,थानाध्यक्ष राजेश शरण के साथ पहुॅचकर लोगो को एसडीएम ने शांतिपूर्ण माहौल मे पर्व मनाने की अपील की।साथ ही साथ उन्होने ताजिया नही निकालने और न ही कोई अखाडा जूलूस निकालने की बात भी लोगो से किया।एसडीएम ने लोगो को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये मुहरर्म पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहादपूर्ण वातावरण मे संपन्न करने को कहा,इसके साथ ही किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करने का एसडीएम ने लोगों को निर्देश भी दिया।।