जमुई:स्कूली छात्राओं ने सुरक्षा जवानों को बांधी राखी,देश की सुरक्षा का लिया वचन….बड़ी खबर
NATION NEWS DESK
रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर बाजार रंग बिरंगी राखियों से सज चुका है ऐसे में रक्षाबंधन के अवसर पर जमुई जिले के झाझा रिच स्कूल की छात्राओ के द्वारा सोहजाना स्थित सी/215 बीएन सीआरपीएफ कैंप मे सहायक कमांडेट ऐबी विस्तु अंगामी सहित अन्य सीआरपीएफ पदाधिकारी एवं जवानो को राखी बांधते हुये देश की सुरक्षा करने का वचन लिया।अपने घर से दूर देश की सुरक्षा में नियुक्त जवानो को रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहारपर भी अपनी बहनो से राखी बंधवाने का अवसर नही मिल पाता है।लेकिन स्कूली छात्राओ ने सीआरपीएफ जवानो की कलाई पर राखी बंध उनकी इस मायूसी को दूर कर दिया।स्कूली छात्राओ ने सीआरपीएफ के पदाधिकारी एवं जवानो को तिलक लगाया,आरती उतारी और उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर देश की सुरक्षा का वचन लिया। छात्राओ से अपने कलाई पर राखी बंधवाकर सीआरपीएफ के पदाधिकारी एवं जवान भी भाव विभोर हो गये और भारत माता की जयकारे लगाते हुये स्कूली छात्राओ को वचन दिया कि वे देश सुरक्षा के साथ क्षेत्र मे भी सुरक्षा कायम रखेगे।

- Sponsored -
इधर रिच लुक के निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा कि देश के बाहरी दुश्मनो से रक्षा सरहद पर तैनात जवान करते है और देश के अंदर के दुश्मनों से रक्षा सीआरपीएफ जवान करते है।पर्व मे बहन की कमी महसूस न हो इसको लेकर विद्यालय की छात्राओ के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया।सहायक कमांडेट ने कहा कि छोटी छोटी बच्चियो ने जवानो के हाथो पर राखी बांधकर बहन से दूर होने की कमी महसूस नही होने दिया।मौके पर उपनिरीक्षक उत्तपल सेन,सहा0उप0नि0योगेंद्र राम,प्रताप सिंह,स्कूल शिक्षिका सोनीका चंद्रा,पम्मी कुमारी,दिव्या कुमारी सहित स्कूली छात्रा,सीआरपीएफ जवान मौजूद थे।