जमुई:NJSM के नेत्रदान पखवाड़ा में इतने लोगों ने कराया नामांकन,“जीवित रहेंगी आंखें”…देखें पूरी रिपोर्ट
NATION NEWS DESK
शिक्षक दिवस के अवसर पर झाझा स्थित मधुबन के तत्वाधान में नेत्रदान पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम नव जागृति शिक्षा मंच के द्वारा किया गया।बता दें कि पिछले एक महीने से जिले के अलग अलग पंचायतों में शिविर लगाकर नेत्र दान महादान के कार्यक्रमों के तहत सैकड़ों लोगों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाकर उन्हें अपना नेत्र दान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नवजागृति शिक्षा मंच जो नीति आयोग एवं भारतीय प्रदूषण संरक्षण अभियान से जुड़ने वाली बिहार की एकमात्र संस्था है जो अंतर्राष्ट्रीय पैमाने पर चलने वाले गूंज जैसी संस्था का एक सदस्य भी है उक्त बातें संस्था के अध्यक्ष विमलेश झा ने अपने सलाहकार मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा,वहीं संस्था के सचिव विशाल राज ने कहा कि पीड़ित,मानवता की सेवा के लिए नव जागृति शिक्षा मंच का गठन किया गया है और हम इसके लिए सदैव तत्पर है और आगे भी रहेंगे। शिक्षक दिवस के अवसर पर सलाहकार मंडल के सभी नवनियुक्त सदस्य शिक्षा जगत से डॉ. साहिद अख्तर,पत्रकारिता से संजय वर्णवाल, विधि से राजेश कुमार, चिकत्सा से डॉ अमित कुमार सिन्हा, सामाजिक कार्य एवं आर्किटेक से बॉबी आलोक मधु जैसे विविन्न क्षेत्रों से आने वाले सदस्यों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर किया।मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव,सौरभ माथुरी,सुभाष कुमार, रीता देवी,राजा सहित कई लोग उपस्थित थे।