नर्स-डे पर परवाज स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में आयोजित हुआ कार्यक्रम,देखें पूरी खबर…..
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर जमुई जिले के सोनो प्रखंड स्थित परवाज़ स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ एम• एस• परवाज आज दिनांक 12 मई को अपने हॉस्पिटल लाइफ केयर सेंटर सोनो में सिस्टर दिवस का आयोजन किया। डॉक्टर परवाज ने सिस्टर की महानता को बताते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए तत्पर सभी नर्स को ढेर सारी शुभकामनाएं इन नर्स बहनों की भूमिका उस समय समझ में आयी थी जिस वक्त पूरी दुनिया अस्त व्यस्त थी और वो समय था करोना का।उस समय वह झांसी की रानी की तरह कार्य कर रही थी और कोरोना से लड़कर ना जाने कितने सिस्टर इस कारणवश मौत की गोद में समा गई।इसलिए वो तमाम नर्स जिन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े हर तरह की सहायता लोगों तक पहुंचाया है उनके जज्बे को सलाम है और जो हमारे बीच नहीं रहीं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।इस अवसर पर आज डॉ परवाज़ ने अपने निजी क्लीनिक में दर्जनों नर्स को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भेंट की।