धनतेरस में झाझा के मुख्य बाजारों में चहल-पहल,लोगों ने जमकर की खरीदारी….
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
दीपावली के पूर्व धनतेरस के शुभ अवसर पर बाजारों में चहल पहल दिखी इस दौरान कई लोग बाजारों में खरीदारी करते नजर आए हैं बता दें कि दीपावली के पूर्व धनतेरस के दिन लोगों ने सोने व चांदी के समानों की खरीदारी को विशेष महत्व दिया,वहीं झाझा के गणेशी मंदिर स्थित गणपति ज्वेलर्स में भी धनतेरस के दिन लोगों की भीड़ देखी गई।दुकान के संचालक रिंकू बरनवाल व पिंकू बरनवाल ने बताया कि धनतेरस के दिन धातु को खरीदना शुभ माना जाता है और लोग इस दिन को काफी मान्यता देकर खरीदारी करते हैं, पूर्वजों का मानना है कि धनतेरस के दिन धातुओं की खरीदारी से लक्ष्मी का आगमन होता है वहीं खरीदारी कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना के चलते बाजारों में लोगों की भीड़ में भी कमी देखी गई और बाजार भी काफी प्रभावित रहे।ऐसे में इस बार लोगों में दीपावली और छठ को लेकर काफी हर्षोल्लास है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। धनतेरस के दिन झाझा के मुख्य बाजारों में काफी भीड़ देखी गई है कई जगह जाम की भी स्थिति बनी रही लोग आगामी पर्व छठ पूजा व दीपावली को लेकर काफी हर्षोल्लास के साथ बाजारों में खरीदारी करते नजर आ रहे हैं तो वही कोरोना के बाद इस दीपावली दुकानदारों के साथ जनता भी काफी खुशहाली के साथ इन दोनों पर्वों को मना रही है।।