मोतिहारी में दरिंदों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म,मामला जानकर होस उड़ जायेंगे…बड़ी खबर
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के शेखी चकिया गांव मे एक गरीब दलित लड़की को घर से अगवा कर बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना को पीड़ित की सहेली तथा दो अन्य लोगों द्वारा अंजाम दिया गया।इस को लेकर पीड़ित युवती की मां ने चकिया थाने मे एक आवेदन दिया है।जिसमे शेखी चकिया निवासी मो अरसद(25) पिता मो असुद्दीन,तब्बसुम खातून पिता मो जहरूल तथा कोटवा थाना के छोटका खजुरिया निवासी अरसद अली पिता मो रईस को आरोपित किया गया है।घटना को लेकर पीड़ित युवती ने बताया कि मंगलवार रात्रि ग्यारह बजे वो अपने घर मे सोईं हुई थी।तभी उसके साथ पढ़ने वाली उसकी सहेली तबस्सुम खातुन ने उसे आवाज देकर घर से बाहर बुलाया।घर के बाहर छिपे मो अरसद और अरसद अली ने बाहर आते ही उसे पकडकर उसका मुंह बद कर दिया।दोनो आरोपी उसे घर के पीछे स्थित बंसवारी मे ले गए।जहां दोनो आरोपियों ने बारी बारी से उसके साथ बलात्कार किया।जब ढुंढते हुए परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी भाग खड़े हुए।परिजन बदहाल अवस्था मे पीड़ित युवती को घर ले आए।जहां होश मे आकर उसने सारी बातेँ घरवालों को बताई।बताते चले कि घटना वाली जगह मात्र दो तीन दलित परिवार ही रहते है।आरोपियों की तरफ से मामले को रफादफा करने का काफी दबाव पीड़ित के परिजनों पर दिया गया। परिजनों ने बताया कि गुरूवार घटना को लेकर उन्होंने स्थानीय थाने मे आवेदन दिया था।पुलिस ने घटना को लेकर शुक्रवार मामला दर्ज किया व आवश्यक कार्रवाई कर रही है।आरोपियों के विशेष जाति से संबंधित होने के कारण मामले को लेकर तनाव की स्थिती बनी हुई है।

- Sponsored -
वही इस संबंध में पूछे जाने पर मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया की लड़की की मां के बयान पर चकिया थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है ।लड़की का मेडिकल करा लिया गया है और उसके बयान को कोर्ट में तामील करवाने की प्रक्रिया चल रही है ।जल्द ही तीनो आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी ।