बिहार में मैट्रिक परीक्षा पास कराने के नाम पर अवैध वसूली,पैसा नहीं देने पर फेल कर देने की धमकी पर भड़के छात्र…बड़ी खबर
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -
मोतिहारी के आदापुर के हाई स्कूल भवनहरी में अवैध रूपये की उगाही मामले में एक तरफ हड़कंप तो दूसरी ओर आक्रोश भड़क गया है।दरसअल मोतिहारी के इस आदापुर हाई स्कूल में मैट्रिक परीक्षा पास करवाने और मार्कशीट देने के नाम पर विद्यार्थियों से अवैध वसूली का धंधा चल रहा है,जहां सवाल पूछने या पैसे नहीं देने पर शिक्षक गुस्सा भी कर रहे हैं और फेल कर देने की धमकी भी दे रहे हैं। यह मामला कहीं और का नहीं बल्कि पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर प्रखंड के हाई स्कूल भवनहरी का है जहां उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम कुशवाहा, लिपिक बिनोद कुमार,और सहयोगी शिक्षक- भोला कुमार के द्वारा मैट्रिक परीक्षा पास विद्यार्थियों से मार्कशीट के नाम पर अवैध राशि की मांग की जाती है और राशि नहीं देने पर बच्चों को परीक्षा में फेल कराया जाता है।10 वी की परीक्षा में फर्स्ट डिविजन वाले विद्यार्थियों से ₹500, 2nd डिवीजन वालों से ₹400, और 3rd वालों से ₹300 प्रति छात्रः छात्राओं से वसूल किया जा रहा है।और वसूली के क्रम में बकझक भी किया जा रहा है Iसुशासन बाबु के साम्राज्य में शिक्षकों के आंखों का शर्म भी किस तरह से शर्मसार हो रहा है ये साफ तौर पर सामने आ रही है,अवैध राशि उगाही और बच्चों से बकझक करते शिक्षक गण का वीडियो साफ साफ ये दर्शाता है कि बिहार में अफसरशाही का बोलबाला है।अब देखना ये है कि शिक्षा विभाग इन दोषियों पर क्या कार्यवाही करती है।।