झाझा आरपीएफ पोस्ट पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर,आरपीएफ इंस्पेक्टर भी रहे मौजूद…..
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
रेलकर्मियो के स्वास्थ्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल अंतगर्त रेलवे स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरपीएफ पोस्ट पर स्वास्थ्य जाॅच शिविर लगाया गया, जिसमे रेलवे पाॅलि क्लिीनिक झाझा के डाॅ0अशोक कुमार,हैम्योपैथिक डाॅ0एचएम चक्रवर्ती सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल थे।इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद के अलावे अन्य आरपीएफ पदाधिकारी एवं आरक्षी का स्वास्थ्य जाॅच किया गया।डाॅक्टरो द्वारा बीपी,शूगर सहित अन्य स्वास्थ्य से संबंधित रोगो की जाॅच की और लोगो को निशुल्क दवा के साथ स्वास्थ्य सुधार के लिये कई आवश्यक सलाह भी दिया।डाॅक्टर अशोक कुमार एवं डाॅ एचएम चक्रवर्ती ने बताया कि अक्सर आरपीएफ कार्य मे इतने व्यस्त रहते है कि उन्हे अपने स्वास्थ्य की चिंता पर ध्यान नही हो पाता है।ऐसे मे कई बार उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है।इसलिये प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ताकि तत्काल मे वे अपना ईलाज कैसे कर पाये।इस दौरान डाॅक्टर ने डाॅक्टर ने कृत्रिम सांस देने,रक्त बहने की स्थिति मे रोगी को लेटाने की विधि,पटटी बांधना सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया।आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि डाॅक्टर के द्वारा दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी से हमलोगो को कार्य के दौरान काफी लाभ पहुॅचेगा।