गुमला:अंधविश्वास में महिला को डायन बताकर दरिंदों ने कर दी हत्या,ये है पूरा मामला..
गुमला से अजीत सोनी की रिपोर्ट
गुमला चैनपुर थाना अंतर्गत जनावल पंचायत के बीजापाठ गांव में अंधविश्वास के चक्कर में आकर 60 वर्षीय आदिम जनजाति महिला की निर्मम हत्या टांगी से काट काट कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापाठ गांव की आदिम जनजाति महिला जोहानि असुर (60वर्षीय) पति सिमोन असुर गांव से एक किलोमीटर दूर पीने का पानी लाने के लिए झरना गई हुई थी, पानी लेकर लौटने के दौरान जनावल जंगल मे पहले से घात लगा बैठा हत्यारा बिलिया असुर अकेला पाकर टांगी से काटकर हत्या कर दिया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी जोहनी असुर का कहीं पता नहीं चला।वहीं मंगलवार की सुबह उसका पुत्र माइकल असुर जंगल की ओर गया तो देखा की उसकी मां का शव जंगल में पड़ा हुआ है। अपनी माँ का शव देख वह गांव आया और परिजनों व गांव वालों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई ।सूचना पाकर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल तक पुलिस को पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा ,3 किलोमीटर पैदल चलकर चैनपुर पुलिस जनावल जंगल पहुची। जिसके बाद वीजा पाठ गांव पहुंचे, वीजा पाठ गांव में पुलिस को देख हत्यारा बिलियम असुर पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि बीते 6 महीने के अंदर मेरे घर के तीन सदस्य की मौत हो गई है, मैं दिल्ली से 1 महीना पूर्व लौटा जिसके बाद मेरा भी तबीयत खराब रहता था। 6 माह पहले मेरे पिता की मौत हो गई जिसके कुछ दिन बाद ही मेरे भाई की भी मौत हो गई ,मेरी दो माह की भतीजी की भी मौत कुछ दिन पहले ही हुई थी मुझे शक था कि जोहनी असुर मेरे घर में डायन बिसाही लगाकर मेरे परिवार वालों को खा रही है, जिसके बाद गुस्से में आकर में जोहनी असुर का टांगी से काटकर हत्या कर दिया।इधर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ चैनपुर थाना लाकर पूछताछ कर रही है और शव को अपने कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।