अस्पताल में नहीं मिला खाना,तो नशेड़ी दोस्त शराब लेकर पहुंचा अस्पताल,फिर हुआ ये…यहां देखें
गुमला से अजीत सोनी की रिपोर्ट
गुमला सदर अस्पताल में एक मरीज को देखने के लिए पहुंचे उसके एक मित्र ने बोतल में शराब लेकर वार्ड 125 में मरीज के समक्ष पहुंचा. जिसके बाद सभी भर्ती मरीजों के बीच बैठकर अन्य मरीज के वृद्ध परिजनों के साथ में महफिल जमाई,जिसकी सूचना पर ड्यूटी में तैनात नर्स मधु कुजूर को हुई,जिसके बाद अन्य ड्यूटी पर लगे गार्ड को भी सूचना देकर बुलाया गया और उक्त नशेड़ी को खदेड़ा गया,वही इसकी जानकारी स्थानीय सदर थाना को दी गई
वही नशेड़ी ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती मरीज को नाही खाना मिल रहा है,नाही किसी प्रकार की देखभाल हो रही है, जिसके बाद उसने शराब पीने की इच्छा जाहिर की जिस वजह से वह अस्पताल शराब लेकर पहुंचा था।
इधर नर्स मधु ने बताया किसी ने एक अज्ञात मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया है,जिसे गिरने से चोट प्रतीत होता है,जिसका इलाज किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि देखभाल नही करने संबंधित सभी आरोप झूठे हैं, मरीज को हर संभव सहायता की जा रही है,और देखभाल भी हो रही है। हालांकि जो भी हो लेकिन इस तरह से शराब लेकर अस्पताल में घुसना और वार्ड में सभी मरीजों के बीच में बैठकर मरीज सहित अन्य परिजनों से भी बैठ कर महफिल लगाने का आखिर जिम्मेवार कौन है,और इसका अन्य मरीजों पर क्या प्रभाव पड़ेगा,इससे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी साफ तौर पर उजागर हो रही है।इस विषय पर गहन जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की भी जरूरत है।