मोतिहारी में इस प्रोजेक्ट के तहत बाढ़ पीड़ितों को मिला लाभ,यहां देखें पूरी खबर..
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
बिहार कोऑर्डिनेटर समाजसेवी मोहम्मद रजी असगर और अन्य सदस्य द्वारा बाढ़ पीड़ित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, विधवा एवं विकलांगों के बीच राहत सामग्री के रूप में प्रति परिवार 15 दिनों के भोजन के लिए वृहद पैमाने पर वितरित किया गया,जिसमें कुल 180 ड्राई राशन किट का वितरण किया गया है।दरसअल
बंजरिया ब्लॉक , जिला पूर्वी चंपारण, बिहार का सबसे अधिक पिछड़ा हुआ इलाका है । हर साल बाढ़ के कारण यहां यातायात प्रभावित हो जाता है और लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l मोहम्मद रजी असगर ने कहा कि लोगों का दर्द देख कर मेरी आंखें भर आती हैं। हम बहुत कोशिश कर रहे हैं कि लोगो तक समान पहुंचे और उसमे हमे सफलता भी मिल रही है लेकिन अभी भी बहुत काम बाकी है। हम सब लोगो को अपने आसपास के लोगो का ख्याल रखना चाहिए ।
सेमराहिया गांव के निवासी बिट्टू यादव,जिला अध्यक्ष (युवा कांग्रेस) एवं अन्य स्थानीय लोगों ने वितरण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
वितरण के बाद लाभार्थियों ने समाज सेवी मोहम्मद रजी असगर और उम्मीद प्रोजेक्ट व क्रिप्टो रिलीफ का धन्यवाद ज्ञापन किया।वितरण में उम्मीद प्रोजेक्ट, बिहार चैप्टर के ई. रुस्तम आलम, ई. मोहम्मद साकिब (अलीग), आफताब शैख, मोहम्मद आशिक, डॉक्टर शरीक, डॉक्टर रुहूल अमीन, ई. माजिद अली, अखिलेश कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।