झाझा प्रखंड क्षेत्र के चरघरा निवासी शिंटू साह का बीते कुछ वर्षों पहले सड़क दुर्घटना के दौरान दोनो पैर कट गया था।वहीं दुर्घटना घटित होने के बाद से आज तक झाझा के सामाजिक कार्यकर्ता सह नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ लगातार अपने प्रयासों से उसके इलाज से संबंधित सारी व्यवस्था,चिकित्सक के पास ले जाने और घर तक सुरक्षित पहुंचाने की उचित व्यवस्था,आर्थिक सहयोग एवम कई तरह की अन्य सेवाएं लगातार पीड़ित परिवार को मुहैया करवाते आ रहे हैं।इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान जिला प्रशासन के सहयोग और गौरव सिंह राठौड़ के अथक प्रयास से शिंटु को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल दी गई।जिसके बाद अब पीड़ित परिवार और शिंटू के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।वहीं शिंटू और उसके परिजनों ने प्रशासन और श्री राठौड़ को इस सहयोग प्रति आभार व्यक्त किया है।