कुएं में गिरने से बुजुर्ग की मौत,शव को थाना में छोड़कर क्यों लौटे परिजन..यहां देखें
मसौढ़ी से राजा कुमार की रिपोर्ट
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बेगम चक गांव में एक कुएं में गिरने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान बेगम चक गांव के निवासी ननहक मांझी के रूप में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रोड की तरफ सुबह अपने घर से शौच के लिए बाहर निकला था इसी दौरान कुआं में पानी ज्यादा भर जाने से कुआं और रोड दोनों एक समान हो चुका है इसीलिए मृतक रास्ता समझकर शौच करने के लिए उसी पर चल रहा था तभी पैर कुएं में जा गिरा। कुआं में पानी ज्यादा रहने के कारण व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गईं। बाद में ग्रामीणों ने मृतक का शव कुआँ से बाहर निकाला और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की योजना बनाया। लेकिन मौके पर मसौढ़ी पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शव थाना में ले आयी। लेकिन परिजनों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे ।परंतु बड़ी मशक्कत के बाद भी जब परिजनों को मुआवजा नहीं मिला तो शव थाना में छोड़ कर सभी अपने घर लौट गए।