नालंदा में ईंट उद्योग पर लगा ग्रहण, ईंट निर्माता संघ ने की बैठक…यहां देखें पूरी खबर
नालंदा से राकेश कुमार की रिपोर्ट
नालंदा जिला ईट निर्माता संघ के बैनर तले बिहार शरीफ के चोरा बगीचा इलाके में अपनी समस्याओं को लेकर एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे बेगूसराय,जहानाबाद,गया,पटना,नवादा समेत 8 जिलों के ईट व्यवसायिक संघ से जुड़े नेताओ ने शिरकत कर अपनी अपनी समस्याओं को संघ के समक्ष रखने काम किया। बैठक के दौरान मुरारी कुमार मन्नू ने कहा कि कोरोना काल से ही लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है जिसके कारण लोगों में लाल ईट के प्रति अभी खरीद की क्षमता नहीं है। वहीं सरकार के द्वारा सरकारी योजनाओं में लाल ईंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।जिसके कारण इट उद्योग पर ग्रहण लगता दिख रहा है।एक और कोरोना की मार से हमलोगों वैसे भी माली हालत ठीक नही है उसपर सरकार के द्वारा सरकारी योजनाओं में लाल ईट पर रोक लगा देने से हमलोग सड़क पर आ गए है। सरकार से हमारी यही मांग है हमारे लाल ईंट का प्रयोग सरकारी योजनाओं में स्वैच्छिक रूप से किया जाए। इस वजह से हम लोगों के मजदूर और हमारी आर्थिक स्थिति सही हो सके। इसी बात को सरकार के सामने रखने के लिए आगामी 13 सितंबर को सरकार के सामने याचक के रूप में अपनी बातों को बापू सभागार में रखने का काम करेंगे। इसमें बिहार राज्य के कोने-कोने से ईंट से जुड़े व्यवसाई हिस्सा लेंगे। इस सभा के माध्यम से सरकार के ऊपर लाल इट को सरकारी योजनाओं में पुनः प्रयोग करने के लिए बाध्य करेगे। अगर फिर भी हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाला वक्त में आंदोलन किया जाएगा।