झाझा में शनिवार की देर शाम को रेलवे स्टेशन क्लब मे नवरात्रि को लेकर नवरात्रि डांडिया महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसका विधिवत उदघाटन तांडव एकडेमी संचालक एसके चैधरी,आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद,कंप्यूटर शिक्षण संस्थान निदेशक संजय मिश्रा,समाजसेवी गौरव सिंह राठौर के द्वारा संयुक्त रूप से फीताकाट कर किया गया।डांडिया महोत्सव मे छोटे छोटे बच्चो ने भक्तिगीत को आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।जिसे देख उपस्थित लोगो ने तालियो की गड़गड़ाहट से बच्चो का हौसला बढ़ाया।वही महिलाओ ने भी डांड़िया महोत्सव मे अपनी भागीदारी निभाते हुये डांडिया डांस प्रस्तुत किया।इधर अतिथियो ने कहा कि नवरात्रि के मौके पर इस तरह का कार्यक्रम भक्तिमय माहौल मे चार चांद लगा दिया गया।नौ दिन जिस तरह से नवरात्रि का महोत्सव छाये रहता है उसी प्रकार इस तरह के कार्यक्रम भी पूरे क्षेत्र मे लोगो के बीच छाये हुये है।वही डांडिया महोत्स्व मे हिस्सा लेने वाले लोगो के द्वारा भक्तिगीत पर डांस और गरबा के गीतो पर हाथों मे डांडिया थामकर नृत्य प्रस्तुत किये जाने से उपस्थित लोग भी अपने आप को नही रोक सके और वे भी डांडिया महोत्सव मे जमकर झूमते नजर आये।