शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई झाझा के बैनर तले देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा के प्रांगण में आम छात्रों की एक बैठक अभाविप झाझा नगर कार्यकारीणी सदस्य मुकेश कुमार यादव की अगुवाई में आहूत की गई।
देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा के छात्र हरिनंदन प्रजापति,रिंटू कुमार माथुर,राज वर्मा,नारायण कुमार आदि ने बताया कि वर्तमान समय में महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है जिस बजह से छात्र- छात्रा महाविद्यालय नहीं आते हैं।महाविद्यालय में पंखे की कमी,छत एवम लाइब्रेरी की जर्जर स्थिति,गर्ल्स कॉमन रूम अव्यवस्थित होना, बीकॉम की पढ़ाई न होना,दरवाजे खिड़की की जर्जर स्थिति,पेंटिंग के अभाव में महाविद्यालय के रौनक की बदतर स्थिति,नवनिर्मित शौचालय होते हुए उस पर ताला लटका रहना,भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,भूगोल आदि विषयों के प्रोफेसर की कमी सहित कई बिंदुए हैं।जो महाविद्यालय की बदहाल स्थिति को दर्शाती है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज साहिल ने कहा कि महाविद्यालय काफी अव्यवस्थित है जिसको लेकर महाविद्यालय के छात्रों से विषय वार चर्चा हुई है आगामी दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में प्रभारी प्राचार्य से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा जिससे पंखे के ठंडे ठंडे हवा में बैठे प्रभारी प्राचार्य के कान पर जू रेंग सके।मौके पर उपस्थित छात्र नेता रूपेश भारती ने कहा कि महाविद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर अभाविप द्वारा पूर्व में कई बार प्रभारी प्राचार्य कुलानुशासक कुलपति आदि को कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है। तथा आंदोलन भी हुआ है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।मौके पर अभाविप संयोजक सूरज,नगर उपाध्यक्ष प्रो राकेश पासवान,जिला एसएफडी प्रमुख रूपेश भारती,नगर कार्यालय मंत्री विशाल पासवान,नगर कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार यादव,विवेक कुमार पंडित आदि उपस्थित थे।