झाझा:धार्मिक सौहार्द बिगाड़ना युवक को पड़ा महंगा,मैसेज पर हुआ मुकदमा….
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
देशभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। ऐसे में बिहार के जमुई जिले के झाझा में कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां एक व्हाट्सएप ग्रुप “साइबर सेनानी झाझा” में एक युवक के द्वारा सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने को लेकर पुलिस ने मैसेज भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर बड़ी कार्यवाही की है। आपको बता दें कि झाझा थाना के एसआई विजय कुमार के द्वारा दर्ज आवेदन में बताया गया है कि झाझा थाना अंतर्गत साइबर सेनानी ग्रुप में सदस्य के रूप में एक निजी मोबाइल नंबर से सौहार्द बिगाड़ने व धार्मिक मर्यादा को ठेस पहुंचाने की भाव से गलत मैसेज किया गया था।जिसकी जांच पड़ताल की गई तो मोबाइल धारक की पहचान चकाई निवासी मंटू सिंह के रूप में हुई।जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मनगढ़ंत टिप्पणी कर अफवाह व दुष्प्रचार फैलाया था।वहीं थानाध्यक्ष राजेश शरण ने कहा कि पुलिस इस मामले में मोबाइल धारक की गिरफ्तारी के लिए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।