नवादा:कई गांवों में घुसा डैम का पानी,लोगों का जीवन हुआ त्राहिमाम….बड़ी खबर
नवादा से विकास कुमार की रिपोर्ट
रजौली के हरदिया पंचायत के जंगली क्षेत्र विशेषकर नक्सल प्रभावित गाँव मे रह रहे लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण किया जा रहा है,जो 379.12 लाख की लागत से 8.519 किलोमीटर सड़क निर्माण होना है। लेकिन संवेदक अम्बुज शर्मा के मनमानी के कारण इस योजना पर पानी फिरता दिख रहा है।क्योंकि फुलवरिया डैम में पानी का दबाव बढ़ने से उक्त सड़क कई जगहों पर डूब गया है।जिससे छः सात गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाव की पर्याप्त व्यवस्था नही रहने के कारण लोग ढाई -तीन फीट पानी मे पैदल पार करने को मजबूर हैं।जिससे जान जाने की खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि जब हमलोग सड़क बना रहे कंपनी के मुंशी को बताया कि सड़क को थोड़ा और उच्चाई पर बनाया जाय, ताकि बरसात के दिनों में सड़क डूबे नही। तब मुंशी के द्वारा धमकी दिया गया कि चुप रहो नहीं तो नक्सली मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेज देंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की जाँच कर दोषी संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है। एक ओर सरकार विकास का रोना रोती है और वहीं दूसरी ओर जंगली क्षेत्रों के लोगों पर जान पर आफत बन आई है। कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधियों देखने तक नहीं आए की आखिर छः-सात गांव के लोगों रह रहे हैं। जबकि सबसे ज्यादा समस्या उस समय खड़ा हो जाता है। जब कोई व्यक्ति रात को बीमार पड़ता है।